पहचान
पहचानता हूँ
कुछ लोगों को.....
जिस शहर मे रहता हूँ
वहां कुछ लोगों को ...
हाँ ये बात और है
कि उन्हें जानता नही हूँ
पहचानता हूँ....
पहचानते हैं कुछ लोग
मुझे भी
इस शहर के
पर शायद जानते नही हैं
जिन कुछ लोगों को .....
मैं नही जानता हूँ
सिर्फ़ पहचानता हूँ
सूरत से - कद से
रंग से - पहचानता हूँ
कुछ लोगों को .....
जानना चाहता हूँ
जिन्हें पहचानता हूँ
पर डरता हूँ ....
जिस दिन जान गया ....
तो पहचान नही पाऊंगा ....
कुछ लोगों को ..........
No comments:
Post a Comment