अभिनेता
अभिनेता का धर्म क्या है
अभिनेता का ईमान क्या है
अभिनेता का उसूल क्या है
अभिनेता - अभिनेता है
और कुछ नही
अभिनेता प्रेम कर सकता है
अभिनय मे
अभिनेता इर्ष्या कर सकता है
अभिनय मे
अभिनेता द्वेष कर सकता है
अभिनय मे
अभिनेता का जीना अभिनय है
अभिनेता का मरना अभिनय है
अभिनेता का जीवन ही अभिनय है
अभिनेता कितना सच - कितना झूट है
अभिनेता कितना कल कितना आज है
अभिनेता कितना निर्मल कितना निर्मम है
अभिनेता जीवित है कितना
अभिनेता मृत है कितना
अभिनेता मुर्चित है कितना
इन प्रश्नों का कोई जवाब नही
क्योंकि अभिनेता - अभिनेता है
और कुछ नही .........................
No comments:
Post a Comment