तीस वर्ष का बच्चा....!
किसी काम से घर से
निकला बुढा
रास्ते मैं चलते हुए
एक पत्थर से टकराता है
गिर जाता है
तभी खोजता है
कोई सहारा
पर कुछ नजर नही आता
बस याद आता है
तीस वर्ष पूर्व सिखाना
चलना एक बच्चे को
वो बच्चा आज बड़ा हो गया है
दूर कहीं सिखा रहा है
किसी बच्चे को चलना
हाँ .....वो बच्चा फ़िर
सिखाएगा किसी बच्चे को चलना
अचानक .......ध्यान टूटता है
जैसे हाथ से कुछ छूटता है
बुढा उठता है चलने को होता है
अचानक एक ख्याल आता है
मैं तो उठ गया पर
मेरे बच्चे को कौन उठाएगा
जब उस का बच्चा
तीस वर्ष का हो जाएगा ?????
No comments:
Post a Comment