विश्व वृद्ध दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
साहब चलिए मैं ले चलता हूँआपको मंदिर
छोटे साहब
आफिस जा रहे हैं |...आज मीटिंग रखी है |
साहब लेट जाइये
मैं बाम लगा देता हूँ
बहु जी
का फोन आया है |...शायद मायके से |
साहब बता दीजिये
कौन सी गोली देनी है
बेबी
जल्दी कॉलेज चली गईं |...पढ़ाई भी ज़रूरी है |
साहब सो जाइये
ग्यारह बज गए हैं
बाबा
पार्टी में गए हैं |...न जाने कब आयें |
साहब...
आज घर पे कोई नहीं है
मुगले आज़म देख लीजिये
मां जी को बहुत पसंद थी न.............|