Sunday, July 26, 2009
जाने के बाद तुम्हारे
सब से छोटी रातें और सब से छोटे दिन
जाने के बाद तुम्हारे मेरे हैं - बस मेरे
सब से गन्दे दोस्त और सबसे बुरी आदतें
जाने के बाद तुम्हारे मेरी हैं - बस मेरी
सब कुछ खो कर जीने की ताकत और हौसला
जाने के बाद तुम्हारे मेरा है - बस मेरा
जाने के बाद तुम्हारे मैं
कठोर - कठिन चालाक - सयाना
और गैर का हो गया
जाने के बाद तुम्हारे जाना ये मैंने
सब से अच्छा था मैं जब मैं था तुम्हारा
पोंगा-भोंदू-लल्लू और तुम थे मेरे
जाने के बाद तुम्हारे
सब से गन्दी गालियाँ
और सारी बद्दुआएं
मेरी हैं - बस मेरी |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment