जज्बातों के मसीहा
जज्बातों के मसीहा बने
कुछ दोस्त मिले कल रात
कुछ बहुत पुरानी यादें
ताज़ा कराने की कोशिश में
कुछ ख्वाब अधूरे
फिर से सजाना चाहते थे
झकझोरना चाहते थे
फिर मेरे जज्बातों को
मेरी भारी जेब ज्यादा देर
मुझे खड़ा न राख सकी वहां
मैं मुस्कुराया अपनी नाकामियों पर
और चल पड़ा उम्मीदों की ओर
जज्बातों के मसीहा शायद
डुबोना चाहते थे मुझे शराब में कल रात |...........ansh
No comments:
Post a Comment